Sawan 2023: धनबाद के बराकर नदी घाट पर शिव महागंगा आरती का आयोजन, भजन संध्या में खूब झूमे श्रद्धालु - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: झारखंड-बंगाल सीमा पर स्थित बराकर नदी घाट पर सावन की चौथी सोमवारी के मौके पर शिव महागंगा आरती का आयोजन किया गया. बनारस उत्तर प्रदेश से गंगा आरती की सात सदस्यीय टीम ने शिव महागंगा आरती की. शिव महाआरती से पूर्व बराकर बेगुनिया स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उज्जैन से आए लक्की ग्रुप ने आकर्षक झांकी निकाली. यह झांकी नदी तट तक आई. शिव-पार्वती, नंदी, गणेश, कार्तिक एवं मां भारती की भेष भूषा में छोटे-छोटे बच्चों ने झांकी की शोभा बढ़ाई. उज्जैन के लक्की ग्रुप के सदस्यों ने डमरू, झाल व ढोल बजाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया. आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले शंकर शर्मा ने कहा कि तीसरे वर्ष शिव महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा के दौरान उज्जैन के लक्की ग्रुप की झांकी देखी थी. इस आयोजन से बराकर वासियों में काफी हर्ष है. झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण चिरकुंडा से काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शिव महाआरती में शामिल हुए. अयोध्या से आए भजन गायक राम मोहन शास्त्री, जमशेदपुर के हरजीत सिंह हीरा ने अपने भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. हर-हर महादेव व बोल बम से इलाका गुंजायमान होता रहा.