60-40 को लेकर सदन नाय चलतो! नियोजन नीति को लेकर विधानसभा में हंगामा - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: झारखंड में नियोजन नीति को लेकर हंगामा मचा हुआ है. ट्विटर पर 60-40 नाय चलतो ट्रेंड कराया जा रहा है. युवाओं ने प्रदर्शन किया तो सदन में भी यह मुद्दा उठ गया. पिछले 2 दिनों से बीजेपी 60-40 के मुद्दे को लेकर के सदन के भीतर हंगामा कर रही है और सदन के बाहर धरना दे रही है. बीजेपी का साफ तौर पर कहना है कि हेमंत सोरेन को इस बात को स्पष्ट करना चाहिए कि नियोजन नीति में उनका पक्ष क्या है. युवाओं के लिए उनकी सोच क्या है. वहीं बीजेपी के आरोपों के बाद सत्ता पक्ष भी बीजेपी के खिलाफ मुखर हो गई. उनका कहना है कि सीएम हेमंत सोरेन को जब जवाब देना होगा तो वह सदन में आ जाएंगे किसी के बुलावे पर किसी भी समय सदन में आकर वह अपनी बात नहीं कहेंगे.