हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई विजयादशमी, कांड्रा में रावण दहन में उमड़ी भक्तों की भीड़
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 25, 2023, 7:09 AM IST
सरायकेला: बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी का त्योहार सरायकेला जिले में भी हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. विजयादशमी के अवसर पर कांड्रा स्थित एसकेजी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें सैकड़ों की भीड़ उमड़ी. जिसकी तैयारी कई दिनों पूर्व से ही की जा रही थी. विजयादशमी के मौके पर जमकर आतिशबाजी के बीच रावण का दहन किया गया. जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोग एसकेजी मैदान में जमा हुए. घंटों चली आतिशबाजी के हर एक पल को लोग अपने मोबाइल फोन में कैद करते दिखे. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी दया निधि दुबे ने रावण दहन कार्यक्रम की शुरुआत की. झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सह बीस सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष राम हांसदा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे.