कोरोना को लेकर एक्टिव मोड में रामगढ़ स्वास्थ्य विभाग, डीसी ने ली तैयारियों की जानकारी - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रामगढ़ः कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले में स्वास्थ्य विभाग पहले से ही पूरी तैयारी कर रहा(Ramgarh Health department preparation for Corona ) है. सदर अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर रामगढ़ में अवस्थित पीएसए प्लांट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं अन्य स्वास्थ्य उपकरणों का ड्राई रन व किसी भी व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने के उपरांत उनके उपचार के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के तहत मॉक ड्रिल किया किया जा चुका है साथ ही साथ डॉक्टरों को एक्टिव मोड में रखा गया है. रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा(Ramgarh Deputy Commissioner Madhavi Mishra) ने सदर अस्पताल ट्रॉमा सेंटर सहित पीएसी प्लांट ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व अन्य उपकरणों के ड्राई रन के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पूरी जानकारी ले रही है. सभी स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों को कोरोना संबंधित कार्यों को लेकर प्रशिक्षण व इस संबंध में पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया गया है, जिससे कि कोरोना से संक्रमित होने के उपरांत उनके उपचार के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में जानकारी रहे और इसी के तहत मॉक ड्रिल भी किया जा चुका है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST