Ram Navami in Pakur: रामनवमी के दूसरे दिन दो प्रखंडों में निकाला गया रामनवमी जुलूस, हजारों रामभक्तों ने लिया हिस्सा
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़: जिले में रामनवमी के दूसरे दिन हिरणपुर और महेशपुर प्रखंड में रामनवमी जुलूस निकाला गया. हिरणपुर प्रखंड में निकाले गए रामनवमी अखाड़ा में सबसे ज्यादा महिला रामभक्तों ने हिस्सा लिया. रामनवमी जुलूस में प्रखंड मुख्यालय के अलावा मोहनपुर, गोबिंदपुर, तोराई, बागशीशा, तारापुर, मझलाडीह, दुलमी, रानीपुर, देवपुर, मुर्गाडांगा, धोवाडांगा, रामनाथपुर, सीतपहाड़ी, कस्तूरी सहित दर्जनों गांवों के रामभक्त पहुंचे और अखाड़ा में करतब दिखाया. वहीं महेशपुर प्रखंड मुख्यालय में भी शुक्रवार को अखाड़ा निकाला गया, यहां भी हजारों लोगों ने भाग लिया. महेशपुर प्रखंड में निकाले गए रामनवमी अखाड़ा में हिन्दू संगठनों के अलावे सैकड़ों रामभक्तों ने हिस्सा लिया. यहां रामनवमी जुलूस में महेशपुर प्रखंड मुख्यालय के अलावे हाथीमारा, रद्दीपुर, रोलाग्राम, सोनारपाड़ा, काठशल्ला, शहरग्राम, देवीनगर, वीरकिट्टी, खांपुर, धमखापाड़ा, किरता के अलावे दर्जनों गांव के लोगो ने भाग लिया. रामनवमी अखाड़े में हजारो रामभक्तों ने लाठी, तलवार, भाला से चौक चौराहे में करतब दिखाया. सुरक्षा को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम, थाना प्रभारी संतोष कुमार, बीडीओ उमेश मंडल, सीओ रितेश कुमार जयसवाल के अलावे महिला और पुरुष जवान तैनात दिखें.