बारिश ने किसानों की जगाई उम्मीद, धनरोपनी में जुटे किसान - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
गिरिडीह: जिले में दो दिनों के अंदर heavy rain हुई है. खेतों में जहां पानी भर आया है वहीं नदी और तालाबों का जलस्तर भी बढ़ गया है. खेतों में पानी भरने से paddy planting की उम्मीद छोड़ चुके किसानों में paddy planting की उम्मीद जग गई है और किसान paddy planting कार्य के लिए खेतों में उतर आएं हैं. बगोदर इलाके के किसानों का कहना है कि देर से ही सही paddy planting के लिए जितनी बारिश की जरूरत होती है उतनी बारिश फिलहाल हुई है. किसानों ने यह भी कहा है कि सावन बीत चला लेकिन paddy planting की उम्मीद नहीं छोड़े थे. बारिश की आस में खेतों में धान का बिचड़ा तैयार था. हालांकि कुछ किसानों ने धनरोपनी का समय पार होता देख खेतों में लगे धान के बिचड़े को जानवरों से चरा डाला है. बता दें कि समुचित बारिश नहीं होने से धनरोपनी का कार्य प्रभावित था. किसानों के द्वारा पटवन कर जहां- तहां धनरोपनी की जा रही थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST