VIDEO: पीएम नरेंद्र मोदी के संभावित खूंटी दौरे को लेकर उलिहातू में तैयारी जोरों पर, सौंदर्यीकरण का काम जारी - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 31, 2023, 6:31 PM IST
भगवान बिरसा मुंडा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 नवंबर वर्ष 2022 को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने के निर्णय के बाद से ही बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू की तस्वीर बदलने लगी है. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी जन्मस्थली उलिहातू आ सकते हैं. हालांकि प्रधानमंत्री के आगमन की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है लेकिन उनके स्वागत के लिए उलिहातू सज संवर रहा है, बिरसा ओड़ा से लेकर बिरसा काम्प्लेक्स तक सफाई और रंग-रोगन का कार्य तेजी से हो रहा है. धरती आबा की प्रतिमा समेत पूरे स्थल का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रतिमा तक पहुंचने के लिए आरामदायक सीढ़ी बनाई जा रही है ताकि आसानी से प्रतिमा तक पहुंच जा सके और माल्यर्पण किया जा सके. भगवान बिरसा मुंडा को खूंटी समेत झारखंड और आदिवासी बहुल राज्यों तक ही पहचान मिली थी. लेकिन जनजातीय गौरव दिवस की घोषणा के बाद से भगवान बिरसा मुंडा को देश ही नही विदेशों में भी जाना जाने लगा है.