PM Modi Jharkhand visit: पीएम के झारखंड दौरे को लेकर सजधज कर तैयार हुआ राजधानी रांची - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 14, 2023, 6:44 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर राजधानी रांची सज-धजकर तैयार हो चुका है. रांची जिला प्रशासन के द्वारा एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर दी गई है. राजधानी में जगह-जगह बैरिकेडिंग के साथ साथ भारी संख्या में अधिकारियों के साथ सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. इन सब के बीच भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एयरपोर्ट से राजभवन के बीच 10 स्थान पर सड़क किनारे मंच बनाया गया है. जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा द्वारा इन स्थानों पर झारखंड की पारंपरिक लोक नृत्य के साथ-साथ पुष्प वर्षा करने की तैयारी की गई है.