VIDEO: महंगाई के खिलाफ राजद का प्रदर्शन, गले में मिर्च, रोटी की माला और हाथ में टमाटर लेकर किया विरोध - मंत्री स्मृति ईरानी
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: देश में बढ़ती मंहगाई से जनता त्रस्त है. इसे लेकर विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार को घेरने में लगी हैं. बेतहाशा महंगाई के विरोध में आज युवा राजद और राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश इकाई ने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया. पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने गले में हरी मिर्च और रोटी की माला पहनकर महंगाई पर हल्ला बोला. वहीं युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने सब्जियों की माला और हाथ में पीएम मोदी की तस्वीर लिए सवाल किया कि बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार के नारे के साथ सत्ता में आये पीएम मोदी और उनकी मंत्री स्मृति ईरानी जवाब दें कि महंगाई पर केंद्र सरकार फेल क्यों है. महंगाई के खिलाफ राजद के प्रदर्शन में जहां गैस सिलेंडर की पूजा की गई. वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई कि किस तरह दूध, अनाज, दाल, सब्जी, सिलेंडर सब महंगा हो गया है और इससे जनता त्रस्त है.