अनुपूरक बजट पर राजनीति तेज, सत्ता पक्ष ने बताया आवश्यक तो विपक्ष ने वित्तीय कुप्रबंधन का दिया नाम
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी झारखंड विधानसभा में हंगामा जारी रहा(jharkhand assembly winter season). इन सबके बीच सरकार की ओर से अनुपूरक बजट (Supplementary Budget)सदन में पेश किया गया. 8533 करोड़ के इस अनुपूरक बजट को जहां सत्ता पक्ष ने आवश्यक बताया है, वहीं विपक्ष ने इसे वित्तीय कुप्रबंधन बताया है. भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने अनुपूरक बजट पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मूल बजट की राशि सरकार खर्च नहीं कर पाई है, कई विभागों में पैसे यूं ही पड़े हुए हैं मगर सरकार अनुपूरक बजट लाकर पैसों का दुरुपयोग कर रही है. इसी तरह भाजपा विधायक अनंत ओझा ने भी अनुपूरक बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मूल बजट का अभी तक मात्र 43 प्रतिशत सरकार खर्च कर पाई है. विपक्ष के आरोप पर पलटवार करते हुए मंत्री सत्यानंद भोक्ता और मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में विकास कार्य तेजी से चल रहा है, जिसके लिए पैसे की आवश्यकता होती है. सरकार की जिम्मेदारी है कि कैसे और किस तरह से पैसों का प्रबंध किया जाए. ऐसे में सरकार ने अनुपूरक बजट लाकर विकास योजनाओं को तेज गति से पूरा करने की कोशिश की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST