गोड्डा के गांधी मैदान में अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ियों ने दिखाया डांस का दम, क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान जमकर झूमे - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 26, 2023, 10:07 AM IST
गोड्डा: गांधी मैदान में अलग-अलग राज्यों से आए नेटबॉल खिलाड़ियों ने खेल के साथ डांस में भी अपना हुनर दिखाया. क्रिसमस सेलिब्रेशन कार्यक्रम के दौरान देर रात तक खिलाड़ियों ने मंच पर डांस किया और समा बांधे रखा. खास बात तो ये रही कि सभी राज्यों के खिलाड़ी झारखंड के लोक धुन पर थिरकते नजर आए. नेटबॉल आयोजन समिति द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम में मंच पर अलग अलग राज्यों से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रस्तुति दी. इस मौके बतौर अतिथि विधायक दीपिका पांडेय सिंह के अलावा खेल संघ से जुड़े ऑफिशल्स मौजूद रहे. खिलाड़ियों की प्रस्तुति के दौरान पूरे गांधी मैदान में अलग-अलग टोलियों में युवा थिरकते दिखे. फास्ट फाइव नेटबॉल प्रतियोगिता अब अंतिम चरण में है. इसका समापन 27 दिसंबर को होना है. इस मौके पर खेल मंत्री हफीजुल अंसारी इसमे शिरकत करेंगे.