Video: ग्रीष्मकालीन खेल कैंप के समापन पर गोड्डा के खिलाड़ियों ने जमकर किया डांस - godda sports camp
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18692863-thumbnail-16x9-godda.jpg)
गोड्डा: जिले के गांधी मैदान में ग्रीष्मकालीन खेल कैंप का समापन हो गया. इस मौके पर खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया. खिलाड़ियों ने कहा कि अगले साल वह फिर आएंगे. खिलाड़ियों के साथ कोच भी गानों पर थिरकते नजर आए. इसमें सबसे खास बात ये रही कि सभी खिलाड़ियों ने एक ही रंग की जर्सी पहन रखी थी.
इस ग्रीष्मकालीन खेल कैंप में जिला भर से 8 साल की उम्र से लेकर सीनियर लेवल के खिलाड़ी शामिल थे. जिसका सभी ने लुत्फ उठाया. समापन कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों के कोच भी उनके साथ थिरके. साथ ही थिरकने वालों में कई राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल रहे. इस मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक नाथु सिंह मीणा और डीएफओ भी मौजूद थे. पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन शिविर में उनके शारीरिक और व्यक्तित्व विकास के लिए पहल हुई, जो बिल्कुल सराहनीय है. ऐसे कैंप से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास आता है, जो उनके जीवन मे बहुत कारगर होता है. इस दौरान स्थानीय गीतों के साथ ही हिंदी गानों पर देर शाम तक खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया.