Vande Bharat Express: बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर लोग ट्रेन का कर रहे इंतजार, प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद - रामगढ़ न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रामगढ़ः आज पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन है. ट्रायल रन के दौरान ट्रेन बरकाकाना रेलवे स्टेशन से हो कर गुजरेगी. बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर लोग ट्रेन को लेकर काफी उत्साहित हैं. लोग काफी उत्साह से ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे हैं. आज ट्रेन का पटना से ट्रायल रन शुरू हुआ है. ट्रेन गया, जहानाबाद होते हुए कोडरमा पहुंच चुकी है. वो बरकाकाना होते हुए रांची जाएगी. कोडरमा में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा भी ट्रेन में सवार हुए हैं. कोडरमा में भी ट्रेन को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ थी. वहीं बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर भी लोग जुटे हुए हैं. लोग इस ट्रेन को लेकर काफी खुश हैं और प्रधानमंत्राी को धन्यवाद दे रहे हैं. रेलवे में काम करने वाले कर्मचारी भी काफी खुश हैं. उनका कहना है कि लोगों को इस ट्रेन से काफी फायदा होगा. समय की तो बचत होगी ही. इसके साथ ही सफर सुरक्षित और सुहाना भी होगा.