VIDEO: लातेहार में कफन ओढ़कर लोगों का प्रदर्शन, टोरी रेलवे स्टेशन के पास फ्लाईओवर की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 30, 2023, 8:09 PM IST
लातेहार के चंदवा प्रखंड अंतर्गत टोरी रेलवे स्टेशन के निकट प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर चंदवा पंचायत समिति सदस्य अयूब खान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अनोखा आंदोलन आरंभ कर दिया है. ग्रामीण कफन लपेटकर धरनास्थल पर अनिश्चितकालीन अनशन पर लेट गए हैं. पंचायत समिति सदस्य अयूब खान ने बताया कि एनएच 99 पर फ्लाईओवर निर्माण की मंजूरी दे दी गई है और कागजी प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. इसके बावजूद सरकारी उदासीनता के कारण फ्लाईओवर निर्माण आरंभ नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के अलावा प्रशासन इस महत्वपूर्ण समस्या के समाधान के लिए गंभीरता नहीं दिखा रहे. चंदवा-चतरा मुख्य मार्ग पर टोरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग होने के कारण अक्सर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रेलवे क्रॉसिंग पर चार अलग-अलग रूट की 9 रेलवे लाइन बनी हुई है. चार रूट रहने के कारण यहां अक्सर रेलवे फाटक बंद रहता है, जिसके कारण घंटे तक यात्रियों को रेलवे फाटक पर फंसा हुआ रहना पड़ता है.