Ranchi News: रिम्स परिसर में ठेला-खोमचा लगाने वालों ने घेरा उपाधीक्षक कार्यालय, जानें क्या है माजरा - रिम्स उपाधीक्षक कार्यालय
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: रिम्स के डीएमएस कार्यालय में गुरुवार की सुबह-सुबह स्थानीय लोग अचानक पहुंच गए और विरोध जताने लगे. पूरे मामले को लेकर प्रबंधन की तरफ से जानकारी दी गई कि वर्तमान में रिम्स के विभिन्न जगहों पर से अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है. उपाधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों के द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा था. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं पर गलत व्यवहार किया. जिस पर स्थानीय लोगों और ठेले खोमचे वालें ने विरोध जताया. तब सुरक्षाकर्मियों के द्वारा कहा गया कि उपाधीक्षक कार्यालय से आदेश है कि किसी भी हालत में अतिक्रमण हटाना है. यदि लोग अतिक्रमण ना हटाए तो उन पर लाठियां चलाई जाए. इसी को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला और सभी लोग गुरुवार को करीब 10:30 से 11:00 के बीच उपाधीक्षक कार्यालय पहुंच गए. कार्यालय के बाहर लोगों ने हंगामा किया साथ ही लाठी चलाने वाले सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की.