कोडरमा पहुंची पटना- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रेन संग सेल्फी लेने के लिए लोगों में मची होड़ - कोडरमा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा: बिहार- झारखंड के लोगों को रेलवे ने सौगात दी है. वंदे भारत एक्सप्रेस आज पटना से चलकर गया होते हुए कोडरमा पहुंची. हालांकि आज बंदे भारत का ट्रायल रन किया गया है, लेकिन जैसे ही वंदे भारत एक्सप्रेस कोडरमा पहुंची, लोग इस ट्रेन की एक झलक देखने के लिए लालायित दिखे. कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे ही रुकी लोग ट्रेन के पास सेल्फी लेने लगे. हजारीबाग सांसद कोडरमा स्टेशन पहुंचे थे, जो इस वंदे भारत एक्सप्रेस पर सवार होकर हजारीबाग की ओर रवाना हुए. कोडरमा के लोग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देखकर काफी उत्साहित हुए. आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस कोडरमा से नए रेलवे रूट हजारीबाग, रामगढ़ होते हुए रांची पहुंचेगी. हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस कोडरमा के तिलैया डैम, हजारीबाग के जंगलों के हसीन वादियों से होकर गुजरेगी. रामगढ़ होते हुए यह वंदे भारत एक्सप्रेस चार सुरंगों से होकर रांची पहुंचेगी. पटना से रांची की इस यात्रा में यात्री कुदरत की हसीन वादियों का भरपूर मजा ले सकेंगे. आज ट्रायल रन के बाद जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस के नियमित परिचालन की शुरुआत की जाएगी.