एंबुलेंस चालकों की गुंडागर्दी ने ले ली मरीज की जान, जानिए कैसे - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारोः चास स्थित एक निजी अस्पताल में एंबुलेंस चालकों की अमानवीय करतूत सामने आई है(arbitrariness of ambulance drivers in bokaro ). जहां इमरजेंसी का फायदा उठाकर लोगों से मनमाने किराए की मांग करते हैं. इससे आहत एक मरीज के परिजनों ने चास स्थित एक निजी अस्पताल के समक्ष एंबुलेंस चालकों(ambulance drivers in bokaro) की दादागिरी के खिलाफ हंगामा करते हुए एंबुलेंस चालकों के ऊपर मनमाने तरीके से किराया मांगने का आरोप लगाया है. बीती रात एक मरीज की हालत गंभीर होने के कारण उसे बोकारो जेनरल अस्पताल रेफर किया गया. जिसे ले जाने के लिए परिजनों ने एंबुलेंस चालक से कहा, जहां एंबुलेंस चालकों ने मनमाने तरीके से किराये की डिमांड कर दी. हालांकि मरीज के परिजनों के हंगामे के बाद सभी के सभी एंबुलेंस चालक वहां से भाग गए. देरी के कारण मरीज की जान चली गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST