देखें Video: रामगढ़ में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन - उपायुक्त माधवी मिश्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
रामगढ़ में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती (Birth anniversary program of Lord Birsa Munda) और झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ ही नमामि गंगे योजना के तहत जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गई. कार्यक्रम के दौरान परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में आदिवासी नृत्य, नागपुरी नृत्य (झारखंडी जोहार), राजस्थानी लोक नृत्य, समूह नृत्य, समूह गीत प्रस्तुत किया गया. उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि रामगढ़ प्रशासन आमलोगों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रहा है. इस अवसर पर विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, विधायक ममता देवी, उपायुक्त माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे, 20 सूत्री उपाध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्ष सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST