VIDEO: सरकार के फैसले से नाराज थर्ड जेंडर, ओबीसी में शामिल करना नहीं है मान्य - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 7, 2023, 7:56 PM IST
झारखंड में थर्ड जेंडर को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया गया है. लेकिन हेमंत कैबिनेट के द्वारा लिए गए फैसले का विरोध हो रहा है. किन्नर समुदाय द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. सरकार के इस निर्णय पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिस तरह से निशक्तों को अलग से आरक्षण की व्यवस्था की गई है. उसी तरह से थर्ड जेंडर को भी क्षैतिज आरक्षण मिलनी चाहिए. सरकार ने पिछड़ा वर्ग में शामिल करके ट्रांसजेंडर के साथ अन्याय किया है. थर्ड जेंडर कनिका राज का मानना है कि ट्रांसजेंडर का कोई जाति नहीं होती है वह खुद एक लग जाति है इसलिए इसे ना तो एससी में शामिल किया जा सकता है ना ही एसटी में और ओबीसी में. सामाजिक कार्यकर्ता कुमुद झा कहती हैं कि बगैर अलग पहचान दिए इन्हें समुचित अधिकार नहीं मिलेगा. इन्हें एससी एसटी या ओबीसी वर्ग में समाहित नहीं किया जा सकता है ट्रांसजेंडर को निशक्त की तरह अलग पहचान देकर क्षैतिज आरक्षण का लाभ सरकार को देना चाहिए.