Sahibganj News: साहिबगंज में निकला चेहल्लुम जुलूस, एसपी ने दिखाए करतब - Chehallum procession in Sahibganj
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 7, 2023, 10:55 AM IST
|Updated : Sep 7, 2023, 7:23 PM IST
साहिबगंज: जिले के तीनपहाड़ क्षेत्र में बुधवार की रात चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया. राजमहल सांसद विजय हांसदा और एसपी नौशाद आलम ने चेहल्लुम जुलूस में शिरकत की. इस दौरान एसपी ने सांसद से जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंत्रणा की. उनसे लॉ एंड आर्डर को और सुदृढ़ बनाने के लिए जानकारी ली. एसपी ने सांसद को आश्वस्त किया कि जिला को अपराध मुक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा. अपराधियों को जिला छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है. अगर फिर भी अपराधी बाज नहीं आए तो पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. इसके बाद एसपी ने जुलूस में कमेटी के आग्रह पर चेहल्लुम के अखाड़े में बढ़-चढ़कर भाग लिया. उनके द्वारा अनुशासन में रहकर पर्व मनाने की अपील की गई. एसपी नौशाद आलम ने कमेटी का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि रांची के बाद साहिबगंज में भी लोग हमें प्यार दे रहे हैं. रांची में भी इस तरह के पर्व में भाग लेकर आपसी भाईचारा का संदेश दिया करता था. चुकि मैं साहिबगंज में एसपी के पद पर पदस्थापित हूं, यहां भी हिंदू और मुस्लिम के पर्व में बराबर शरीक होकर भाग लेता हूं. एसपी ने इस दौरान अखाड़ा में लाठी भांजकर करतब दिखाया. वहां मौजूद लोगों ने ताली बजाकर और नारा लगाकर एसपी का मनोबल बढ़ाया.