Video: कोडरमा में मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने स्कूली बच्चों के साथ किया योग - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज कोडरमा के जवाहर नवोदय विद्यालय में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के साथ योग किया. योग प्रशिक्षकों के द्वारा विद्यालय परिसर में मंत्री अन्नपूर्णा देवी और स्कूली बच्चों को योगाभ्यास कराया गया. विभिन्न आसन और मुद्रा में मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत स्कूली बच्चों ने योग किया और योग से निरोग रहने की सीख ली. स्कूली बच्चों के साथ योग करने के बाद केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि निरोग रहने के लिए सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए. योग करने से ना सिर्फ अंदरूनी शक्ति मिलती है, बल्कि मन भी शांत रहता है. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से आज पूरा देश योग दिवस को एक जश्न के रूप में मना रहा है और निरोग रहने की कला सीख रहा है. उन्होंने कहा कि योग का प्रचलन सदियों से चला आ रहा है और आज पूरा विश्व इसका अनुकरण कर रहा है.