VIDEO: पाकुड़ में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेंटर का उद्घाटन
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़ में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पाकुड़ सदर अस्पताल में अल्ट्रासोनोग्राफी लैब का उद्घाटन किया. इस मौके पर डीसी वरुण रंजन, सिविल सर्जन मंटू कुमार टेकरीवाल के अलावा सदर अस्पताल के चिकित्सक मौजूद रहे. ग्रामीण विकास मंत्री ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओ की जानकारी ली. मंत्री ने यक्ष्मा मरीजों के बीच पोषण कीट का भी वितरण किया. ग्रामीण विकास मंत्री ने यहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार राज्य में लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. मंत्री ने कहा कि पहले यहां के मरीजो को इलाज के लिए बिहार और पश्चिम बंगाल जाना पड़ता था लेकिन आज हमारे यहां दूसरे स्थान से मरीज इलाज कराने आते है और लाभ उठा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि आज भी ग्रामीण इलाकों में भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग में कमी की बात सुनने को मिलती है. मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कल भी सरकार के लिए चुनौती थी और आज भी चुनोती है. उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे पास बहुत है लेकिन चिकित्सकों की कमी है और इसका मुख्य कारण राज्य में मेडिकल कॉलेज की कमी है. मंत्री ने कहा कि जल्द मेडिकल कॉलेज राज्य में और खोला जाएगा ताकि चिकित्सको की कमी दूर हो और लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले. इसके अलावा मंत्री ने पुराना समाहरणालय परिषर में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत आयोजित कार्यशाला का उदघाटन किया. यहां मंत्री ने राइजिंग पाकुड़ का उद्घाटन भी किया.