रास्ता विवाद को लेकर पड़ोसी ने किया था जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत, आरोपी फरार - कोडरमा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 20, 2023, 3:48 PM IST
कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के मास्टर मोहल्ला में शुक्रवार को रास्ता विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल संजय सिंह की बुधवार को मौत हो गई. आपको बता दें कि रास्ता विवाद को लेकर संजय सिंह पर शुक्रवार को उनके पड़ोसी रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर केपी यादव और उसके तीन बेटों ने रॉड से मारकर जख्मी कर दिया था. घायल अवस्था में पहले तो उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर किया गया. रिम्स में चार दिनों तक मौत से जंग लड़ते रहे. बुधवार को वो यह जंग हार गए और संजय सिंह की मौत हो गई. इधर इस घटना को लेकर संजय सिंह के परिजनों ने तिलैया थाने में आवेदन भी दिया था. बहरहाल संजय सिंह की मौत की खबर मिलने के बाद रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर का पूरा परिवार मौके से फरार हो गया है, वहीं संजय सिंह के परिजन गुस्से में हैं. गौरतलब है कि कई सालों से संजय सिंह और रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर केपी यादव के परिवार के बीच महज ढाई फीट जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार को विवाद इतना गहरा गया कि मारपीट की नौबत आ गई और संजय सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया. मृतक के परिजनों ने इस मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.