अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, तपोवन मंदिर के महंत भी करेंगे शिरकत
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 2, 2024, 8:15 PM IST
रांची: अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मौके पर देश-विदेश के अति विशिष्ट 6000 लोगों में से झारखंड के आठ लोग भी शामिल हैं. श्रीराम की जन्मस्थली में होने वाले इस कार्यक्रम में रांची के तपोवन मंदिर के महंत ओम प्रकाश शरण के अलावा महेंद्र सिंह धोनी, तीरंदाज दीपिका, पूर्व सांसद कड़िया मुंडा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी शिरकत करेंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का हस्ताक्षर किया हुआ आमंत्रण पत्र तपोवन मंदिर को प्राप्त हो चुका है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने की तैयारी में जुटे तपोवन मंदिर के महंत ओमप्रकाश शरण ने कहा कि 22 जनवरी का दोपहर 12.20 बजे का वो क्षण बेहद ही अद्भुत होगा. श्रीराम लंबे समय से वहां टेंट में रहने के बाद भव्य मंदिर यानी अपने घर में विराजित होंगे. इस मौके पर उन्हें भी उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. तपोवन मंदिर के महंत ओम प्रकाश शरण कहते हैं कि यह तप की भूमि है जिसका धार्मिक महत्व के साथ-साथ प्राचीन महत्व है. इस स्थल से सैकड़ो वर्ष पहले रामलला और मां सीता की मूर्ति मिली थी. हर वर्ष रामनवमी यानी भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के मौके पर लाखों श्रद्धालु परंपरागत रूप से महावीर झंडा लेकर पहुंचते हैं जो यह दर्शाता है कि इस भूमि से लोगों की कितनी आस्था जुडी हुई है.