ब्यूटी पार्लर में पूजा कराते समय पुजारी को हो गया संचालिका से प्यार, मांग में भर दिया सिंदूर - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
पलामू पांकी थाना क्षेत्र में एक पुजारी को ब्यूटी पार्लर में पूजा करवाने के दौरान संचालिका से प्यार हो गया. रविवार को पुजारी ने पार्लर संचालिका की मांग में सिंदूर भर दी. जिसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. सोमवार को इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. दरअसल, पांकी में ब्यूटी पार्लर संचालिका 35 वर्षीय अंजनी देवी, जो एक बच्चे की मां है और दुकानों में घूम घूम कर पूजा करवाने वाले 26 साल के दीपक वैद्य का पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रविवार को प्रेमिका अंजनी देवी की मांग में सिंदूर भरने की घटना के बाद स्थानीय लोग दोनों को पांकी थाना ले गए और पूरे मामले की जानकारी दी. दोनों ने थाना में सुरक्षा की गुहार लगाई और आपसी सहमति से शादी करने की बात कही. बाद में ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों की अम्बाबार मंदिर में शादी करवाई गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST