Ranchi News: रांची में धूमधाम से मनाई गई भगवान श्रीकृष्ण की छठीहारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन - रांची न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 12, 2023, 6:56 AM IST
रांची: राजधानी में सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण की छठिहारी धूमधाम से मनाई गई. रांची के आईएमए भवन में श्री कृष्णजी के छठी महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ. जिसमें भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को झूला झुलाया गया और उनकी विशेष आरती की गई. छठिहारी महोत्सव में कलाकारों ने गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद एक से बढ़कर एक भजन गाकर माहौल को पूरी तरह से कृष्णमय बना दिया. वहीं महोत्सव में कोलकाता से आये कलाकारों की टीम ने शानदार प्रस्तुति दी. अपने नृत्य से वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया. देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा.