VIDEO: सांसद वीडी राम ने की पलामू में खाद कारखाना खोलने की मांग, लोकसभा में उठाए कई सवाल - पलामू में खाद कारखाना खोलने की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 5, 2023, 4:06 PM IST
MP Vishnadayal Ram Demand to open fertilizer factory in Palamu. पलामू: जिले में खाद फैक्ट्री खोलने की मांग लोकसभा में उठी है. पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने लोकसभा के शून्य काल में पलामू संसदीय क्षेत्र में खाद फैक्ट्री खोलने की मांग की है. पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने लोकसभा के शून्य काल में बोलते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में दो जिले हैं, दोनों जिलों की 80 प्रतिशत आबादी कृषि आधारित है. दोनों जिले देश के आकांक्षी जिलों में शामिल हैं. पलामू संसदीय क्षेत्र में वह सुविधा उपलब्ध हैं जो कल कारखानों के लिए होनी चाहिए. सांसद ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि पलामू का इलाका कृषि आधारित है यहां कभी अधिक बारिश और कभी कम बारिश होने से किसान परेशान रहते हैं और बड़ी आबादी पलायन करने को मजबूर होती है. यहां लोगों को रोजगार नहीं मिल पाता है. खाद फैक्ट्री की स्थापना से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा और खेतों को खाद. जिससे किसान और रोजगार दोनों ही समस्याओं का समाधान हो जाएगा.