मोहनपुर हाट पर पड़ी दलालों की नजर, दुकानदारों पर रोजी-रोटी की समस्या - मोहनपुर हाट

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 28, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

देवघर: मोहनपुर में बुधवार को साप्ताहिक हाट लगता है (People Demand to Deoghar Mohanpur Haat). जहां स्थानीय लोग अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए कुछ बिजनेस करते हैं. वहीं कुछ बिचौलियों की मदद से बाहर के व्यपारी साप्ताहिक हाट में पशु मवेशियों की खरीद बिक्री के लिए अवैध रूप से हाट लगाते हैं (Brokers eye on Mohanpur Haat). जिसके कारण ग्रामीणों की रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. लेकिन पशु तस्करों द्वारा प्रशासन की नजर से बचने के लिए सोमवार और मंगलवार को मवेशियों का हाट लगा दिया जाता है. इसी बाबत ग्रामीण बताते हैं कि पहले सिर्फ एक दिन बुधवार को हाट लगता था. लेकिन कोरोना काल में हाट लगना बंद हो गया. जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई. स्थानीय मुखिया अजय दास बताते हैं कि इस मामले में देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को आवेदन देकर उचित करवाई करने का आग्रह किया है. जिससे हमारी रोजी-रोटी कमाने की समस्या को दूर किया जा सके. देवघर उपायुक्त द्वारा इस मामले पर जल्द से जल्द निर्णय लेकर बुधवार को ही हटिया लगाने का निर्देश दिया जाए. जिस पर देवघर उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि इस मामले पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.