कोडरमा पुलिस ने कुरियर कंपनी में लूटपाट का किया खुलासा, लूट के पैसे के साथ दो अपराधी गिरफ्तार - को़डरमा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 13, 2023, 12:14 PM IST
कोडरमा: 6 दिसंबर को कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र स्थित कुरियर कंपनी कार्यालय में हुए लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में कोडरमा पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूटे गए 1 लाख रुपयों में से 61 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. कार्यालय में लगे कंप्यूटर के सीपीयू को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त दो मोटरसायकिल और दो मोबाइल फोन को भी जब्त किया है. मामले की जानकारी देते हुए एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने में कुल आठ आरोपियों की संलिप्तता सामने आयी है. जिसमें से पांच आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया, जबकि गिरोह के बाकी लोग घटना स्थल की रेकी कर रहे थे. इस घटना को अंजाम देने में कुरियर कंपनी के एक कर्मी की संलिप्तता भी सामने आई है, जो गिरोह के अन्य साथियों के साथ फरार है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.