Koderma Crime News: दिनेश यादव के हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन, कार्रवाई नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी - दिनेश यादव के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 12, 2023, 9:24 PM IST
कोडरमा: चंदवारा थाना क्षेत्र के जोगिडीह निवासी दिनेश यादव के हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार (12 सितंबर) को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कांग्रेस नेता मनोज यादव की अगुवाई में एसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और अविलंब हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. गौरतलब है कि 5 सितंबर को तिलैया डैम के जामुखाड़ी में मछली पकड़ने गए दिनेश यादव की हत्या कर उसके शव को डैम में फेंक दिया गया था. जिसे लेकर आठ सितंबर को चंदवारा थाना का घेराव किया गया था. जहां पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी जिब्राईल अंसारी की जल्द गिरफ्तारी की बात कही थी. लोगों का कहना है कि घटना को हुए एक सप्ताह हो चुके हैं लेकिन अभी तक मुख्य हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इधर घटना से आक्रोशित लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोडरमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी को पूरे मामले की जानकारी दी. बरही के पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता मनोज यादव ने कहा कि अगर जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं कि जाएगी तो कोडरमा पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा.