Koderma News: रामनवमी और बासंती दुर्गा पूजा को लेकर भक्तिमय हुआ माहौल, कहीं केदारनाथ तो कहीं मां दुर्गा की झांकी - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा: रामनवमी और बासंती दुर्गा पूजा का उत्साह पूरे कोडरमा में दिख रहा है. बासंती दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में चहलदमी बढ़ गई है. वहीं रामनवमी अखाड़ा समिति भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है. झुमरी तिलैया शहर में 10 अखाड़ा कमेटियों की ओर से झांकी निकाली जाएगी और सभी झांकी अलग-अलग थीम पर आधारित होगी. असनाबाद रामनवमी पूजा समिति की ओर से तीन ट्रकों पर झांकी निकाली जाएगी, जहां एक तरफ पवित्र केदारनाथ मंदिर का स्वरूप तैयार किया गया है, वहीं इस बार भक्तों को हनुमान जी योग और शांत मुद्रा में नजर आएंगे. इसके अलावा समाज में ऊंच-नीच के भेदभाव को खत्म करने के लिए श्री राम और सबरी संवाद पर आधारित झांकी तैयार की गई है. इसके अलावा मां दुर्गा के दसों स्वरूप के साथ राक्षस के संहार वाली मूर्ति भी झांकी में नजर आएगी. इसके अलावा झांकी में अलग-अलग देवी-देवताओं की प्रतिमा तैयार की गई है.
हनुमान और दुर्गा मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग श्रद्धा और भक्ति के साथ मां दुर्गा और बजरंगबली की आराधना करते नज़र आ रहें हैं. वहीं पूरे कोडरमा में भक्तिमय माहौल दिख रहा है और चारों तरफ जय श्री राम के नारे गूंज रहें हैं.