VIDEO: झामुमो में जश्न का माहौल, जनता को दी डुमरी उपचुनाव में जीत की बधाई - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 9, 2023, 10:16 AM IST
|Updated : Sep 9, 2023, 1:26 PM IST
साहिबगंज: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी की 17 हजार 156 वोटों से जीत पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. झामुमो जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चौक पर जमकर आतिशबाजी की, साथ ही अबीर लगाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. इसके साथ उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित महागठबंधन नेताओं और कार्यकर्ताओ को जीत की बधाई दी. इस जीत के लिए उन्होंने जनता को धन्यवाद देते हुए बधाई दी. उन्होंने कहा कि डुमरी की जनता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो महागठबंधन पर भरोसा जताया है. बेबी देवी अपने पति दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के सपना को पूरा करेंगी. इस मौके पर जिला सचिव सुरेश टूडू, नगर अध्यक्ष सह जिप सांसद प्रतिनिधि राजू अंसारी, सदर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रो मोजम्मिल हक, केंद्रीय समिति सदस्य सुरेंद्र यादव समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.