बोकारो में झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक, संगठन मजबूती पर जोर - bokaro news
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो: झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला की विस्तारित जिला कमेटी की बैठक (Jharkhand Mukti Morcha meeting in Bokaro) सेक्टर वन स्थित कार्यालय में संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने की. बैठक में सभी विधानसभा में बूथ को मजबूत करने पर चर्चा की गई. साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और उसके प्रचार-प्रसार पर सभी कार्यकर्ताओं को जोर देने का निर्देश दिया गया. जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि बोकारो जिले के चार विधानसभा सीट पर कार्यकर्ता बूथ कमेटी बनाने का काम करेंगे. चास नगर बोकारो नगर और फुसरो नगर कमेटी के गठन का भी निर्देश दिया गया है. बैठक में कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी स्तर की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST