राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 350 करोड़ से ज्यादा नकद बरामद, रांची आवास पर आईटी की छापेमारी जारी, बैकफुट पर कांग्रेस, भाजपा हमलावर - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 11, 2023, 1:41 PM IST

रांचीः कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रांची स्थित सुशीला निकेतन आवास पर लगातार छठे दिन इनकम टैक्स की टीम जमी हुई है. खबर प्रकाशित किए जाने तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक ओडिशा में साहू एंड फैमिली के ठिकानों से बरामद 353 करोड़ रु. की गिनती हो चुकी है. अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनके रांची और लोहरदगा आवास से क्या कुछ मिला है. खास बात है कि टैक्स चोरी के मामले में 6 दिसंबर को इनकम टैक्स की टीम ने ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल स्थित धीरज साहू एंड फैमिली के दफ्तरों और ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस छापेमारी के बाद कांग्रेस बैकफुट पर है जबकि भाजपा ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. पटना में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी सासंद के घर से इतनी रकम बरामद हुई है. उन्होंने इस बात पर सवाल उठाया है कि इतने बड़े भ्रष्टाचार के बावजूद सपा, राजद, जदयू, डीएमके जैसी पार्टियां चुप क्यों हैं. वहीं झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे कह चुके हैं कि इस कैश से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. इसको लेकर धीरज साहू को शो-कॉज किया गया है. हालाकि उन्होंने यह भी कहा है कि धीरज साहू खानदारी शराब कारोबारी हैं. दूसरी तरफ भाजपा ने धीरज साहू एंड फैमिली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को देशभर में अलग-अलग जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंका. इस मसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सफाई मांगी जा रही है. आपको बता दें कि रविवार की देर शाम ओडिशा में एसबीआई के रिजनल मैनेजर भगत बेहरा ने बताया था कि नोट से भरे 176 बैग लाए गये थे. नोटों की गिनती के लिए 80 अधिकारियों की 9 टीम बनाई गयी थी. बाद में नोटों से भरी 10 अलमारियां मिलने के बाद गिनती के लिए करीब 200 कर्मियों को लगाया गया. गिनती के लिए करीब 40 मशीनों का इस्तेमाल किया गया. अब देखना है कि साहू एंड फैमिली के ठिकानों से नकद के अलावा जेवरात और अन्य संपत्ति के रूप में क्या कुछ बरामद हुआ है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.