दुमका में सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान, सुबह से ही गूंजने लगी आवाज - सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 11, 2024, 1:29 PM IST
दुमकाः जिले के सभी प्रखंडों में विद्यालय स्तर पर बच्चों से अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में सीटी बजवाई गयी. शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार कार्यक्रम हुआ. बता दें कि झारखंड सरकार की यह एक अनोखी पहल है, जिसमें बच्चे सीटी बजाते हुए अपने घर से निकलेंगे और आसपास के बच्चे को भी साथ में लेकर आएंगे. इसी कड़ी में आज विद्यालय स्तर पर बच्चों ने शिक्षकों के साथ अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में घूम-घूम कर सीटी बजाई और बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया. वहीं प्राथमिक विद्यालय कंजिया जामा के प्रधानाध्यापक गंगाधर मंडल ने बताया कि शिक्षा विभाग के इस कार्यक्रम से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ेगी और बच्चे जागरूक होंगे. अभिभावक भी जागरूक होंगे और बच्चों को समय पर स्कूल भेजेंगे. शिक्षकों ने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को स्कूल भेजें. अभिभावक भी सजग दिखे. सिटी बजाओ कार्यक्रम से बच्चे काफी उत्साहित दिखे. वहीं शिक्षक भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए और बच्चों का उत्साह बढ़ाया.