Holi in Ranchi: विधायक सीपी सिंह ने सादगी के साथ मनाई होली, मस्ती में डूबी दिखी युवाओं की टोली - बीजेपी विधायक सीपी सिंह के आवास में होली
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः विधायक सीपी सिंह के आवास पर भी पारंपरिक रूप से होली मनाई गई. अनोखे अंदाज में होली खेलने के लिए प्रसिद्ध विधायक सीपी सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली. इस दौरान रंग-गुलाल लगाकर विधायक सीपी सिंह ने लोगों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा कि जोश के साथ होली मनाएं मगर होश ना खोएं. किसी को तकलीफ ना पहुंचे इसका ध्यान जरूर रखें. होली के रंग में राजधानी रांची डूबी हुई है. होली की उमंग पूरे राजधानी सिर चढ़कर बोल रहा है. सड़कों पर युवाओं की टोली होली की मस्ती में डूबी हुई है. इधर हर जगह होली की उमंग और उत्साह देखने को मिल रहा है. चाहे राजधानी रांची का रातू रोड हो या मेन रोड, तमाम जगहों पर युवाओं की टोली रंगोत्सव के जश्न में डूबी हुई है. युवा पारंपरिक गीतों के साथ झूमते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कहीं मटका फोड़ प्रतियोगिता तो कहीं कपड़ा फाड़ होली हो रही है. हरमू रोड में गोविंदा बने युवाओं की टोली की मस्तीभरी होली आकर्षण का केंद्र रही.