thumbnail

Video: गिरिडीह में बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा

By

Published : Nov 1, 2022, 2:43 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

गिरिडीह में बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (BJP leader Babulal Marandi in Giridih) ने कहा ईडी की चिट्ठी से हेमंत सरकार डरी हुई है, क्योंकि प्रदेश को लूटने वाले अब जेल जा रहे हैं. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आर्थिक अपराध को लेकर लगातार ईडी की कार्रवाई कर रही है. जो भी अधिकारी या लोग यहां की संपदा को लूटकर संपत्ति खड़ा कर बैठे हैं उन सभी का नंबर आएगा. लगातार हो रही कार्रवाई और जनता का मूड देखकर राज्य की हेमंत सरकार डरी हुई है, इसलिए झारखंड में इस दलीय आधार पर निकाय चुनाव नहीं कराया जा रहा है. हेमंत सरकार को ये पता है कि दलगत चुनाव हुए तो भाजपा जीतेगी. हालांकि दलगत चुनाव नहीं भी है तो भाजपा के समर्थकों का निकाय चुनाव में जीतना तय है. उन्होंने कहा कि हाल ही में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए है. ये चुनाव दलगत नहीं थे, फिर भी इसमें 53 फीसदी सीट भाजपा के समर्थक व सीधे भाजपा से जुड़े लोगों ने ही जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार दलीय आधार पर चुनाव कराने से इसलिए डर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त सभी लोगों का नंबर आएगा कानून अपना काम करेगी वहीं उन्होंने कहा कि 3 साल में सरकार ने विकास के कुछ कार्य नहीं किए, (Babulal Marandi targeted Hemant government) बस कमाया है. ये बातें बाबूलाल मरांडी ने भाजपा नेता सुरेश साव के शास्त्रीनगर स्थित आवास पर कहीं. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, सुरेश साव, सुनील पासवान, राजेश जयसवाल समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.