व्यवस्था देख पानी-पानी हो जाएंगे आप! राजधानी रांची से लेकर बिरसा मुंडा के गांव तक एक जैसे हैं हालात - खूंटी में पानी की समस्या
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड में अभी गर्मी ने दस्तक ही दी है कि कई जिलों में पीने के पानी की दिक्कत शुरू हो गई है. ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट ली. ग्राउंड जीरो पर जाकर हमने जब हकीकत की पड़ताल की तो जो हकीकत सामने आई उसमें गांव वालों का यही कहना है कि सालों से ही स्थिति यही बनी हुई है. भगवान बिरसा मुंडा के गांव हकीकत यही है कि आज इनके गांव में लोग पानी लाने के लिए कोसों दूस जाते हैं. दूसरे जिलों में भी जहां टंकी बनी हुई है, लेकिन पानी नहीं है. यह बात तो दूर दराज के जिलों की है जहां से यह बात उस जगह की है जहां पर निगरानी करने में लोगों को थोड़ी देर भी हो जाती है, सत्तापक्ष काम करने की बात करता है, विपक्ष आरोप लगा देता है, लेकिन इन तमाम चीजों के बीच जहां शहर में हुक्मरानों की गाड़ियां दौड़ती हैं, जहां से नीतियां बनती हैं, जो राजधानी के लिए बहुत सारी बातों को कहने का दावा भी किया जाता है. दम भी भरा जाता है, उसकी हकीकत क्या है ईटीवी भारत वहां भी पहुंचा जरा देख लीजिए.