गुरु नानक देव की 553 वीं जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, गदका टीम ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
गिरिडीह: सिखों के प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी की 553 वीं जयंती गिरिडीह में धूमधाम से मनाई जा रही है ( birth anniversary of Guru Nanak Dev). सोमवार को गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा से गुरूनानक देव जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा मुस्लिम बाजार, कालीबाड़ी, टावर चौक मकतपुर चौक होते हुए वापस स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा पहुंची. शोभा यात्रा में सिख समाज के महिला-पुरुष और बच्चों ने भाग लिया. स्थानीय कलाकार व स्त्री सत्संग की महिलाओं के द्वारा शहर भ्रमण में कई भजन प्रस्तुत किये गये. यहां यूपी के अरोहा से आए हुए शहीद बाबा दीप सिंह की गदका टीम ने हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया. इनके प्रदर्शन को देखकर लोग हैरान रह गए. इस शोभा यात्रा में पंज प्यारे और पंज प्यारिया, सिनियर व जुनियर, वहीं स्त्री पंज प्यारियां हाथ में निशान साहेब लिये हुए पूरे रास्ते में चल रहीं थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST