गोफ की भराई या लीपापोती, हादसे की जगह छोड़ अन्य गड्ढों पर डाली जा रही मिट्टी! - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 16, 2023, 4:19 PM IST
धनबाद में मुगमा एरिया ईसीएल के कापासारा आउटसोर्सिंग के जिस तालाब में गोफ बना था उसे भरा जा रहा है. इसके लिए ईसीएल प्रबंधन के द्वारा मशीनों से मिट्टी खोदकर गड्डे को भरा जा रहा है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि निरसा में ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग में हुए हादसे के बाद प्रबंधन कई घंटों के बाद पहुंचा. इसके साथ ही प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद भी काफी देर बाद उनकी टीम वहां पहुंची है. ऐसे में हादसे की जगह को छोड़ अन्य स्थान में हुए गोफ की भराई कराना कहीं ना कहीं मामले में लीपापोती करने जैसा है. इस पूरे मामले पर भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि आए दिन निरसा क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं हो रही है फिर भी प्रबंधन और प्रशासन सचेत नहीं है. विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि माफिया और प्रशासन की मिलीभगत से कोयले का ये काला खेल चल रहा है.