Video: दुमका में अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक - fire caught agarbatti factory in Dumka
🎬 Watch Now: Feature Video
दुमका: जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र स्थित पातसारा गांव में भीषण हादसा हो गया. शनिवार (15 जुलाई) की देर रात अचानक अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि गोदाम सहित घर जलकर राख हो गया. इससे फैक्ट्री मालिक को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा. आनन-फानन में लोगों ने दमकल गाड़ी को सूचित किया. जब तक दमकल गाड़ी आई तब तक काफी देर हो चुकी थी. इसके पहले लोगों ने खुद से भी आग बुझाने की नाकाम कोशिश की. आग किस वजह से लगी है, इसका पता नहीं लगाया जा सका है. लोगों के अनुमान के अनुसार लाखों रुपये के नुकसान की संभावना है. आग जरमुंडी थाना क्षेत्र बासुकीनाथ हरिपुर मुख्य मार्ग पातसारा गांव के मुरलीधर मंडल के घर लगी. अचानक हुए इस घटना में थोड़े देर के लिए ही सही लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. अगर दमकल की टीम आग पर काबू नहीं पाती तो लपटे आस-पास के क्षेत्र को भी अपनी चपेट में ले लेती.