Video: विधानसभा स्पीकर के आवास के पास एक इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग - ranchi news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-12-2023/640-480-20313475-thumbnail-16x9-aag.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Dec 20, 2023, 2:00 PM IST
रांची: कांके रोड स्थित विधानसभा अध्यक्ष के आवास के पास एक इंस्टीट्यूट में आग लग गयी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी गई. हालांकि तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था. मामला गोंदा थाना क्षेत्र के विधानसभा अध्यक्ष के आवास के पास का है, जहां आज सुबह लोगों ने संस्थान के मालिक को संस्थान के अंदर आग लगने की सूचना दी और तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. लेकिन आग इतनी भयानक थी कि पलक झपकते ही पूरे संस्थान को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक संस्थान में रखी कॉपियां, किताबें और कंप्यूटर सिस्टम पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन संस्थान के निदेशक ने कहा है कि आग लगने का कारण साजिश है. आग इतनी भयावह थी कि लपटें अगल-बगल की दुकानों तक पहुंच रही थीं लेकिन फायर ब्रिगेड ने काफी प्रयास किया. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.