वारंटी को गिरफ्तार कर ले जा रही थी पुलिस, बीच सड़क शुरू हो गया ड्रामा - दहेज प्रताड़ना
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: कोर्ट रोड में दहेज प्रताड़ना को लेकर पुलिस और आरोपी के परिजनों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. सड़क पर पुलिस और आरोपी के परिजन एक दूसरे से कुश्ती करते नजर आए. दरअसल, धनसार थाना क्षेत्र के मनाइटांड़ की रहने वाली पीड़ित ने अपने पति जयकुमार और सास ससुर पर 2021 में धनसार थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. जिसको लेकर धनसार थाना में मामला दर्ज किया गया था. धनसार थाना को सूचना मिली थी कि आरोपी लड़का कोर्ट रोड में ही घूम रहा है. इसके बाद धनसार थाना की टीम वहां पहुंची और जय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसके परिजन काफी हो हंगामा करने लगे और धनसार थाना की गाड़ी के आगे खड़े होकर गिरफ्तारी का विरोध करने लगे. जिसके बाद धनसार थाना की टीम महिला को हटाने के लिए कोशिश करने लगी. इसके बाद धक्का-मुक्की के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा भी शुरू हो गई. किसी तरह पुलिस उन्हें आपने गिरफ्त में लेकर थाना ले आई जहां से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजने की करवाई में जुट गयी. पुलिस ने मीडिया को बताया कि पीड़ित महिला मनाइटांड़ की रहने वाली है और उसका ससुराल भोपाल में है. उनके ससुराल वाले आज कोर्ट में चहलकदमी कर रहे थे. इसी दौरान धनसार थाना को गुप्त सूचना मिली. जयकुमार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट था. जिसको लेकर कई दिनों से पुलिस की तलाश थी. इसी सिलसिले में उसे गिरफ्तार किया गया है. जिसको लेकर उनके माता-पिता काफी हो हंगामा औप धक्का-मुक्की करने लगे. जबकि इस मामले में उसके माता-पिता ने कोर्ट से जमानत ले ली थी. जयकुमार ने जमानत नहीं ली थी. जिसको लेकर गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST