Eid Celebration in Pakur: ईदगाहों में पढ़ी गयी सामूहिक नमाज, देश की तरक्की की मांगी दुआएं - pakur news
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकूड़: जिले में ईद का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के दर्जनो ईदगाहों एवं सैकड़ों मस्जिदों में मुसलमानों ने सामूहिक नमाज अदा की और देश की तरक्की एवं अमनचैन की दुआएं मांगी. जिला मुख्यालय के तांतीपाडा एवं ख्वाजा गरीब नवाज मैदान में हजारों मुसलमानों ने सामूहिक नमाज अदा की. नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे से गले मिले एवं ईद की बधाई दी. त्योहार के मौके पर एक दूसरे को सेवइयां व मिठाई खाकर खिलाकर पर्व का आनंद उठाया. ईदगाहों, मस्जिदों के अलावे सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक थानेदार पूरे दलबल के साथ गश्ती करते दिखे. अहले सुबह से ही जवान एवं पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा को लेकर जगह जगह तैनात दिखे. सुरक्षा को लेकर संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बरती गई. नमाज अदा करने के बाद मौलाना अंजर काशमी ने बताया कि समाज और देश में अमन चैन कायम रहे, कोई भी मुल्क गलत नजरों से भारत की ओर न देखे, समाज मे शांति कायम रहे और एक दूसरे के सुख दुख में साथ दे, यही दुआ मांगी गयी.