Jharkhand Bandh: बोकारो में बंद का असर, छात्रों ने सांसद और विधायक का रोका रास्ता

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 11, 2023, 8:19 AM IST

दो दिवसीय झारखंड बंद का असर देखा जा रहा है. बोकारो में झारखंड बंद में छात्रों का प्रदर्शन जगह जगह देखने को मिला. यहां ने छात्रों ने सांसद विधायक का रास्ता रोका और उनकी गाड़ियों को जाम मे रोक दिया. झारखंड में 60 40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड राज्य छात्र संगठन के आह्वान पर 10 और 11 जून दो दिन झारखंड बंद का ऐलान किया गया है. इसको लेकर जगह-जगह पर बंद का असर भी देखा जा रहा है. 60 40 नियोजन नीति के विरोध में स्थानीय युवाओं ने जरीडीह थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौक से गुजर रहे भाजपा के बोकारो विधायक बिरंची नारायण की गाड़ी को जाम में रोक दिया. इस दौरान राज्यसभा सांसद आदित्य साहू की गाड़ी को भी आंदोलनकारियों ने रोक दिया और उनसे सवाल जवाब करना शुरू कर दिया. सड़क पर उतरकर विधायक ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की और कहा कि हमने सबसे ज्यादा इसका विरोध किया. आपकी आवाज को हमने कई बार सदन में उठाने का काम किया है. अगर आपको अपनी मांग रखनी है तो आप सरकार के पास अपनी बातों को रखें, मुख्यमंत्री से जाकर मांगे. सड़क जाम कर रहे छात्रों ने विधायक को चारों ओर से घेर लिया, वहीं विधायक जाम से निकलने के लिए प्रदर्शनकारियों से मिन्नत करते नजर आए. काफी देर बाद आंदोलनकारी ने बोकारो विधायक और सांसद को जानने दिया. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.