Durga Puja 2022: जमशेदपुर में भुवनेश्वर का मुक्तेश्वर मंदिर! - जमशेदपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16536850-thumbnail-3x2-jamshdpr.jpg)
जमशेदपुर के उत्कल दुर्गा पूजा कमेटी इस बार अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रही है. इसी कारण इस बार दुर्गा पूजा 2022 (Durga Puja 2022) का आयोजन काफी धूमधाम से किया जा रहा है. उत्कल दुर्गा पूजा कमेटी जमशेदपुर के कदमा गणेश पूजा मैदान में दुर्गा पूजा का आयोजन करती है. इस बार कमेटी ने भुवनेश्वर के मुक्तेश्वर मंदिर का प्रारूप के पंडाल (Durga Puja 2022 Pandal in Jamshedpur) बनाया हैं. इसके अलावा पंडाल में नक्काशी भी काफी अच्छे तरीके से की गई है. वहीं, मां दुर्गा की प्रतिमा भी बेहद खुबसूरत है. पंडाल के चारो ओर बनाए गए घेरा में ओडिशा के सभी मंदिरों के तस्वीर लगाए गए हैं. उत्कल दुर्गा पूजा कमेटी के संरक्षक विभूति भूषण ने कहा कि पिछले दो सालों से कोरोना के कारण पूजा समान्य तरीके से किया जा रहा था लेकिन, इस बार कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं. वहीं, पूजा कमेटी के भी 75 साल पूरे हुए हैं. जिसके कारण इस बार पूजा का आयोजन काफी धूमधाम से किया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि यहां दुर्गा पूजा पूरी तरह ओड़िया रिती रिवाज से किया जाता है. मां की पूजा के लिए पंडित ओडिशा से बुलाए जाते हैं. यही नहीं प्रसाद के रूप में कर्निका बनाया जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST