Dumri by-election: सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के घर छापेमारी, नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 3, 2023, 10:26 PM IST
|Updated : Sep 3, 2023, 10:34 PM IST
बोकारो: डुमरी उपचुनाव के प्रचार का शोर थमने के बाद अब पुलिस प्रशासन निष्पक्ष चुनाव को लेकर रेस हो चुकी है. गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के मकोली स्थित आवास में पुलिस ने छापेमारी कर सर्च अभियान चलाया. छापेमारी के एक घंटे पहले ही सांसद आवास से निकल चुके थे. जब पुलिस की टीम 20 की संख्या में आवास पहुंची तो उनके आवास में सुरक्षाकर्मी और कुक सहित अन्य लोग मौजूद थे. पुलिस ने घर के सभी कमरों की तलाशी ली, लेकिन कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. संसद प्रतिनिधि दीपक महतो ने कहा कि हमलोग प्रशासन को हर तरह से मदद कर रहें हैं. किसी तरह का कोई कैश यहां नहीं मिला है. आगे भी चुनाव के सिलसिले में कुछ भी प्रशासन को सहयोग करना पड़ेगा, तो उसके लिए पूरी मदद की जाएगी. प्रशासन अपना काम कर रहा है. आवास के सभी कमरों की तलाशी भी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला.