देवघर में जिला परिषद की बैठक, विकास कार्यो की समीक्षा - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
देवघर: समाहरणालय परिसर स्थित विकास भवन में जिला परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई(District Council Development Works Review Meeting in Deoghar). इस बैठक में जनप्रतिनिधि की तरफ से जिले के अलग अलग इलाकों में जिन कार्यों को लेकर सूचना दी जाती थी, उसपर विचार विमर्श किया गया. खासकर ग्रामीण इलाकों में सरकार की तरफ से चलाई जा रही विकास योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर बैठक में मंथन किया गया. इस बैठक में जिला परिषद के सदस्यों के अलावा जिले के सभी ब्लॉक प्रमुख समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे. मौजूद सभी जिला परिषद, प्रमुख और अधिकारियों से बारी-बारी से विकास कार्यो के बारे में देवघर डीडीसी मुखातिब हुए. वही मौके पर डीडीसी डॉ ताराचंद ने बताया कि यह बैठक विकास कार्यो को लेकर किया गया. जिसमें सभी प्रतिनिधि सहित जिले के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में ग्रमीण विकास कार्यों, सड़क योजना के संबंधित कार्यो की जांच की गई. वहीं सभी समस्या के समाधान पर ठोस निर्णय लिया गया. वहीं बहुत से कार्यों को लेकर शिकायत आयी है, जिसके आलोक में जांच कर उचित कर्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST