VIDEO: जामताड़ा में चैत्र नवरात्र उत्सव को लेकर मंदिरों में उमड़े भक्त - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जामताड़ाः चैत्र नवरात्र उत्सव को लेकर मंदिरों में भक्त उमड़ रहे हैं. जिला के विभिन्न मंदिरों में नवरात्र की पूजा धूमधाम से की जा रही है. नौ दिवसीय चैत्र नवरात्र को लेकर शहर के मां रक्षा काली मंदिर में प्रतिदिन मां काली की पूजा करने के लिए भक्त उमड़ रहे हैं. इसको लेकर हर दिन मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा खिचड़ी का महा भोग का प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा है. शारदीय नवरात्र के अलावा चैत्र नवरात्र में भी माता रानी के दर्शन कर पूजा पाठ और मन्नत मांगने लिए मां रक्षा काली मंदिर में भीड़ उमड़ती है. चैत्र नवरात्र को लेकर मंदिर और उसके परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मां रक्षा काली मंदिर का इतिहास करीब 400 वर्ष पुराना है. ऐसा बताया जाता है कि सैकड़ों वर्ष जामताड़ा में राजाओं का राज चलता था, उस समय राज परिवारों द्वारा अपने प्रजा की रक्षा और महामारी से रक्षा को लेकर मां काली रक्षा काली मंदिर की स्थापना की. ऐसा बताया जाता है उस समय महामारी से बचने और दुश्मनों से बचने के लिए राजपरिवार और प्रजा मां काली रक्षा मंदिर में शरण में जाते थे. मां काली अपने भक्तों को अपने महामारी से एवं दुश्मनों से रक्षा करती बल्कि अपने भक्तों को मनोकामना भी पूर्ण करती हैं. यही कारण है कि आज भी मां रक्षा काली मंदिर में दूर-दराज से श्रद्धालु भक्त मंदिर पहुंचते हैं. इसके अलावा पिछले 40 साल से नवरात्र को लेकर नौ दिवसीय आयोजन किया जाता है.