कोडरमा में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रूट पर बाउंड्री वाल निर्माण की मांग, जानें क्या है वजह - ट्रेन की चपेट में मवेशी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-09-2023/640-480-19635302-thumbnail-16x9-kod.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Sep 29, 2023, 7:37 AM IST
|Updated : Sep 29, 2023, 1:25 PM IST
झारखंड बिहार को जोड़ने वाली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन हर रोज पटना से रांची और रांची से पटना किया जा रहा है. यहां पर जिन रूटों से वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन होता है वह इलाका रिहायशी है. वंदे भारत एक्सप्रेस पटना, गया, कोडरमा, हजारीबाग, बड़काकाना होते हुए रांची पहुंचती है. इस रूट पर रेलवे लाइन के किनारे बाउंड्री वाल नहीं होने से अक्सर मवेशी इस ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा देते हैं और गाड़ी को भी कई बार नुकसान पहुंचता है. ऐसे ही कोडरमा रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ते ही रिहायशी इलाकों में रेलवे लाइन के किनारे बाउंड्री का निर्माण नहीं किया गया है, जिससे मवेशियों के साथ-साथ रेलवे लाइन पार करते आम लोग भी देखे जा सकते हैं. ऐसे में किसी हादसे की संभावना अक्सर बनी रहती है. इसको लेकर आम लोगों ने जल्द से जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रूट पर बाउंड्री वाल निर्माण की मांग रेलवे प्रशासन से की है, जिससे बिना किसी अनहोनी के आम लोग सुरक्षित यात्रा कर सके.